Advertisment

मुरादाबाद में ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों ने किया का प्रदर्शन

शहर के ई-रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें नाहक परेशान किया जा रहा है। मनमाना चालान काटा जा रहा है।

author-image
Anupam Singh
ििे

प्रदर्शन करते हुए ई-रिक्शा चालक।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

शहर के ई-रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें नाहक परेशान किया जा रहा है। मनमाना चालान काटा जा रहा है। इससे ई-रिक्शा चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मंगलवार को भारी तादाद में ई रिक्शा चालक आंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। यहां पर उन्होंने धरना दिया और प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मुरादाबाद शहर में गरीब ई-रिक्शा चालक, ई- रिक्शा चलाकर किसी तरह अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाते है।

यह भी पढ़ें:Moradabad में फूड प्वाइजनिंग से 200 लोग एडमिट, कई की हालत गंभीर

मगर प्रशासन द्वारा लागू की गई जोन व्यवस्था से न केवल ई-रिक्शा चालकों को परेशानी हो रही है बल्कि शहरवासी भी काफी परेशानी का सामना कर रहे है। ई-रिक्शा चालकों को आय में काफी कमी हो गयी है और आम नागरिकों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कई ई-रिक्शा को बदलना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। जोन व्यवस्था से सभी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस द्वारा 5 से 10 हजार रूपये के चालान काटे जा रहे है जिससे स्थिति और खराब हो गयी है। लिहाजा उनकी मांग है कि ई-रिक्शा संचालन में जोन व्यवस्था तत्काल समाप्त की जाए। ई-रिक्शा के चालान काटने बन्द किये जाये और पूर्व में काटे गये चालान को माफ किया जाए।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: लाखों की न्यू स्कूटी जलकर स्वाहा

Advertisment
Advertisment