/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/aMgOeIJuoVjRKpKYih1p.jpg)
ईद की नमाज़ अदा करते लोग Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद में आज ईद उल अजहा की नमाज पुरअमन और भाईचारे के माहौल में अदा की गई। प्रमुख ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नमाज के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर बनी रही। सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी की गई।
शहर की तमाम मस्जिदों में निर्धारित समय पर नमाज अदा की गई
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/acloyYRgc2T8mUJv0AVS.jpg)
ईदगाह मैदान, बड़ी मस्जिद, जामा मस्जिद समेत शहर की तमाम मस्जिदों में निर्धारित समय पर नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और देश में अमन-शांति की दुआ मांगी।
एसएसपी और डीएम खुद फोर्स के साथ सुबह से ही गश्त पर रहे
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/WqrT0sTRDRyg94VrVG0s.jpg)
शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। एसएसपी और डीएम खुद फोर्स के साथ सुबह से ही गश्त पर रहे। कई जगह पीएसी और दंगा नियंत्रण दस्ते भी अलर्ट मोड में रखे गए थे। ड्रोन कैमरों से भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखी गई।
किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं
प्रशासन द्वारा पहले से ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही थी, ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने की कोशिश को समय रहते रोका जा सके। ईद के त्योहार पर शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से सभी जरूरी तैयारियां की गई थीं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं और सामाजिक संगठनों ने भी सहयोग किया। पुलिस की सक्रियता और लोगों की जागरूकता के चलते त्योहार सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया गया।