/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/69sq0RYeYWuuWYTIQe6I.jpg)
मुरादाबाद जिला अस्पताल
मुरादाबाद:जिला अस्पताल में मरीजों को हो रही रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में ज़िला अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने रक्तदान किया। अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों के अलावा दो ऐसे व्यक्तियों ने भी रक्तदान किया जो अपने साथ मरीजों की दवाई लेने आए थे।
यह भी पढ़ें:Moradabad:तमंचे के बल पर मिनी बैंक संचालक से लूट की वारदात,जांच में जुटी पुलिस।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/X4BFU5YqXXnaIbaI0DOL.jpg)
सीएमएस संगीता गुप्ता ने दी जानकारी।
जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ संगीता गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में थैलेसीमिया,कैंसर और अन्य बीमारियों के मरीजों को लगातार रक्त की आवश्यकता पड़ती है। कभी कभी अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी रक्त उल्ब्ध नहीं हो पाता है इसी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने रक्त शिविर लगाया है। जिससे किसी भी मरीज को रक्त के लिए परेशान ना होना पड़े।
यह भी पढ़ें:Moradabad:दलित किशोरी का अपहरण,जबरन खिलाया गौमांस,फिर चार युवकों ने की दरिंदगी
वहीं ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ शिल्पा अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में बहुत मरीज ऐसे होते हैं जिनको गंभीर बीमारियों के चलते रक्त की तुरंत आवश्यकता पड़ जाती है फिलहाल ब्लड बैंक में रक्तदाता बहुत कम आ रहे हैं इसलिए जिला अस्पताल प्रशासन ने रक्तदान शिविर लगाने का बीड़ा उठाया है।आगे भी इस प्रकार के शिविर लगाए जाएंगे जिससे मरीज को समय पर रक्त मिल सके और मरीज की जान बचाई जा सके। रक्तदान शिविर में डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों ने 50 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में सुरक्षित रखवा दिया है।