Advertisment

Moradabad: गोतस्‍करों से मुठभेड़, दो पुलिस कर्मी और तस्‍कर घायल

गोतस्‍करों ने पुलिस पर फायरिंग की,जिसमें पुलिस कर्मी घायल गये। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, तो दो गोतस्‍कर घायल हो गए।पुलिस के मुताबिक गोतस्कर छोटा हाथी में सवार होकर जा रहे थे।

author-image
Anupam Singh
मुरादाबाद

घायल गोतस्‍कर ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद,वाईबीएन संवाददाता

गोतस्‍करों ने पुलिस पर फायरिंग की,जिसमें पुलिस कर्मी घायल गये। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, तो दो गोतस्‍कर घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक गोतस्कर छोटा हाथी में सवार होकर जा रहे थे। उन्‍हें रोकने की कोशिश पुलिस की ओर से की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। मुठभेड़ के बाद तीन गोतस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि मुठभेड़ के पश्‍चात यामीन पुत्र शब्बीर निवासी गजरौला थाना भोजपुर, जीशान पुत्र आसफ निवासी ग्राम गजरौला थाना भोजपुर और जुनैद पुत्र हसमत निवासी ढकिया जट थाना को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से यामीन और जीशान पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। 

गोतस्‍करों के पास से दो तमंचा और कारतूस बरामद

इन गोतस्‍करों के पास से दो तमंचा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। इसके अलावा उनके पास से मीट काटने की छूरी, चाकू आदि हथियार बरामद किये गये हैं। बताया क‍ि मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गये हैं, जिनका इलाज कराया गयात्र इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष के मुताबिक शासन की मंशा के अनुरूप थाने की पुलिस सक्रिय  है। 

Advertisment
Advertisment