/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/DERNEPvhGG73ql2PkIU0.jpg)
मझोला थाना क्षेत्र में देहरादून के जीजा-साले ने सरकारी टेंडर में निवेश कराने के नाम पर इंजीनियर से डेढ़ करोड़ रुपये हड़प लिए। पैसे मांगने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित इंजीनियर की शिकायत पर मझोला थाने में जीजा-साले समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देहरादून निवासी जीजा-साले ने दिया धोखा
ठगी का शिकार अंकित गोले मझोला के चिड़िया टोला इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने एसएसपी को बताया कि 2015 में एक इंजीनियर के रूप में आईटी कंपनी फाईसर्व में शामिल हुआ था। वहां उसकी मुलाकात अक्षय अरोड़ा निवासी सर्कुलर रोड देहरादून से हुई। अक्षय ने बताया कि उसका परिवार ड्राईफ्रूट्स का कारोबार करता है।
यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर,जाग गया है आबकारी विभाग,चलाया चेकिंग अभियान
अच्छा मुनाफा होने की भी बात कही। 2023 में अक्षय ने उसकी मुलाकात अपने जीजा अमित जुनेजा निवासी ऋषिकेश से कराई। जिसके बाद पीड़ित को सरकारी टेंडर के व्यापार में निवेश करने के राजी कर लिया। इसके बाद अक्षय अरोड़ा की बहन इंदु जुनेजा के खाते में एक करोड़ 50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों से एक स्टांप पर समझौता हुआ कि दी गई धनराशि लाभ समेत पीड़ित को लौटाई जाएगी।
इंजीनियर का ना मुनाफा मिला और ना ही मूलधन
निर्धारित समय बाद भी मुनाफा नहीं दिया तो पैसे की डिमांड की। वह टरकाते रहे। बाद में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। एसएसपी के निर्देश पर मझोला थाने में अक्षय अरोड़ा, अमित जुनेजा, इंदु जुनेजा निवासीगण देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:Holi Live: मुरादाबाद में होली का हुड़दंग शुरू, महापौर, पार्षद और बच्चे सभी चेहरे पुते