/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/ruoWQJHNpNxRnl4ElRDK.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।पूरी दुनिया में मुरादाबाद की पीतल नगरी के नाम से अलग ही पहचान है। मुरादाबाद की तमाम निर्यात फर्मों में बने पीतल के उत्पाद विदेशों में निर्यात किए जा रहे हैं। मुरादाबाद को अलग पहचान दिलाने वाले शिल्पगुरु अपने हुनर और कुशल नक्काशी से पीतल खूबसूरत और आकर्षक उत्पाद में बदलने के माहिर हैं। यहां अलग-अलग फर्मों में अनेकों प्रकार के उत्पाद तैयार किए जाते हैं।
गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल हैं सलमान
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/MCkPSv21V3MlOMQyBjst.jpeg)
जी हां हम बात कर रहे हैं मुरादाबाद के पीतल कारोबारी सलमान की,जिन्होंने पीतल कारोबार के जरिए अपना नाम मुरादाबाद के इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया है। सलमान ने अपने कारोबार की शुरुआत पूजा में इस्तेमाल होने वाली थाली बनाने से की थी।इसके बाद सलमान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसी के चलते अब सलमान सैकड़ों तरह के पूजा के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले उत्पाद तैयार कराते हैं।
पूजा के उत्पाद से शुरू किया था काम
सलमान ने बताया कि हमारे यहां होलसेल रेट पर पीतल के उत्पाद बनाने का काम ज्यादा है। तैयार माल को मुरादाबाद के बर्तन बाजार और देश के बड़े बड़े शहरों में निर्यात करते हैं। सलमान पिछले कई वर्षों से हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Moradabad: शिक्षा के मंदिर में छात्रा के साथ हैवानियत,घटना को अंजाम देने वाले सभी नाबालिग
यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ
यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज