Advertisment

Moradabad: अधिशासी अभियंता से तंग आकर 26 सहायकों ने दिया इस्तीफा, इस्तीफे का फोटो हुआ वायरल

Moradabad: 14 दिनों से उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के सदस्य हड़ताल पर हैं। सोमवार रात अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह ने हड़ताल समाप्त कराने के उद्देश्य से कर्मचारियों को वार्ता के लिए अपने कार्यालय बुलाया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD) में कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। विभाग के प्रांतीय खंड में कार्यरत 26 सहायकों ने अधिशासी अभियंता कुलदीप कुमार संत के कथित उत्पीड़न से तंग आकर सामूहिक रूप से त्यागपत्र दे दिया। इन त्यागपत्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे विभाग में हलचल मच गई है।

एसपी सिंह ने हड़ताल समाप्त कराने के उद्देश्य से कर्मचारियों को अपने कार्यालय बुलाया

जानकारी के अनुसार, पिछले 14 दिनों से उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के सदस्य हड़ताल पर हैं। सोमवार रात अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह ने हड़ताल समाप्त कराने के उद्देश्य से कर्मचारियों को वार्ता के लिए अपने कार्यालय बुलाया। करीब एक घंटे चली बैठक में भी कोई समाधान नहीं निकल पाया। कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक अधिशासी अभियंता का तबादला नहीं होता, वे हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे।

जनपद अध्यक्ष मोहम्मद ने बताया कि वायरल हो रहे इस्तीफों की पुष्टि हुई है। उनका कहना है कि अधिशासी अभियंता का रवैया लंबे समय से कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था, और अब पानी सिर से ऊपर चला गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ 

यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज

latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment