Advertisment

Moradabad: दवाई लेने अस्पताल आई युवती को अगुवा कर की कोर्ट मैरिज, न्यायालय के आदेश पर 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर

Moradabad: सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल आई एक युवती को कुछ लोगों ने तमंचे के बल पर अगुवा कर लिया। इसके बाद युवती को कचहरी ले जाया गया जहां पर उसे उसके भाई व पिता को जान से मारने की धमकी देकर कोर्ट मैरिज कर ली गई।

author-image
shivi sharma
ेमत

फोटो थाना सिविल लाइन्स

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल आई एक युवती को कुछ लोगों ने तमंचे के बल पर अगुवा कर लिया। इसके बाद युवती को कचहरी ले जाया गया जहां पर उसे उसके भाई व पिता को जान से मारने की धमकी देकर कोर्ट मैरिज कर ली गई। युवती ने घर पहुंचकर अपनी मां से पूरी बात बताई,इसके बाद युवती के पिता ने पुलिस ने मामले की शिकायत की। पुलिस द्वारा कार्रवाई ना किए जाने पर युवती के पिता ने न्यायालय की शरण ली। जहां से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश हुए। न्यायालय के आदेश पर सिविल लाईन्स थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रजिस्ट्रार के सामने आरोपियों के पक्ष में बयान दिए

युवती के पिता के अनुसार वह भगतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बंटी जोकि उसकी पुत्री का मुमेरा भाई है, उसकी बेटी के साथ अक्सर छेडखानी करता था,बदनामी के डर से यह बात उसने किसी को नहीं बताई। पीड़ित ने बताया कि घटना बीती 18 जून 2024 की है, जब उसकी बेटी मुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में दवाई लेने आयी थी। आरोप है कि वहां उसके गांव के ही बंटी व लल्लू सिंह उसे मिले और तमन्चा दिखाकर वकील के चैम्बर पर ले गए,जहां पर दीवांग वर्मा व संक्षित गौतम पहले से वहाँ मौजूद थे और वहां  पीड़ित की पुत्री के कागजातों पर हस्ताक्षर करा लिए। उन कागजातों पर बन्टी,दीवांग वर्मा, संक्षित गौतम व उसकी पुत्री का फोटो पहले से ही लगा हुआ था।

इन लोगों द्वारा तमन्चा दिखाकर धमकाया कि रजिस्ट्रार के सामने हमारे पक्ष में ही बयान करना नहीं तो तेरे भाई व बाप को जान से मार देंगे। इस भय डर के कारण उसकी बेटी ने रजिस्ट्रार के सामने आरोपियों के पक्ष में बयान दे दिए। युवती के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री आरोपी बन्टी की रिश्ते की मुमेरी बहन है, इस कारण शादी नहीं हो सकती है। आरोपियों द्वारा फर्जी कागजात दर्शाकर उसकी बेटी की शादी बंटी से होना बताया गया है। जो कि पूर्णतः अवैध है।

वहीं मामले पर जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी के आधार पर कार्रवाई कराई जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: शिक्षा के मंदिर में छात्रा के साथ हैवानियत,घटना को अंजाम देने वाले सभी नाबालिग

यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ

यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment