Advertisment

Moradabad News: जीएसटी चोरी प्रकरण: 989 करोड़ की टैक्स चोरी की पुष्टि, जांच में और खुलासे की संभावना

Moradabad News: राज्यकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जीएसटी चोरी प्रकरण में अब तक 5478.35 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर 989.13 करोड़ की टैक्स चोरी की पुष्टि हो चुकी है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता राज्यकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जीएसटी चोरी प्रकरण में अब तक 5478.35 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर 989.13 करोड़ की टैक्स चोरी की पुष्टि हो चुकी है। जांच की गहराई बढ़ने पर यह रकम 1,100 करोड़ के पार जाने का अनुमान है।

राज्यकर विभाग की एसआइबी और एसआइटी की संयुक्त टीम अब तक 535 फर्मों की पुष्टि कर चुकी है

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, पूरे नेटवर्क को महज दो मोबाइल नंबर और दो ई-मेल आइडी के आधार पर खड़ा किया था, जिनका इस्तेमाल सैकड़ों फर्जी फर्म पंजीकृत कराने में किया गया। राज्यकर विभाग की एसआइबी और एसआइटी की संयुक्त टीम अब तक 535 फर्मों की पुष्टि कर चुकी है।

335 फर्मों का विवरण सामने आया

इनमें से 335 फर्मों का टर्नओवर और टैक्स चोरी का विवरण सामने आ चुका है, जबकि लगभग 200 फर्मों की जांच अभी जारी है। दिलचस्प बात यह है कि 335 फर्मों में 198 फर्में सेंट्रल जीएसटी और 147 फर्में स्टेट जीएसटी में दर्ज थीं।

Advertisment

फर्जी फर्मों के संचालकों ने पोर्टल की खामियों का फायदा उठाया

जांच में यह भी सामने आया है कि ज्यादातर फर्जी फर्म ऐसे लोगों के नाम पर थीं जिन्हें अपने नाम पर जीएसटी पंजीकरण होने की जानकारी तक नहीं थी। फर्जी फर्मों के संचालकों ने पोर्टल की खामियों का फायदा उठाया और एक ही मोबाइल नंबर तथा एक ही ई-मेल से दर्जनों कंपनियां खड़ी कर दीं।

यह भी पढ़ें: पाकबड़ा क्षेत्र में गन्ने के खेत में आग लगी; 100 बीघा से अधिक फसल जली

यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आग की घटना: तीन कारें जलकर खाक

यह भी पढ़ें: सड़क हादसा: 4 वर्षीय मासूम की मौत

Advertisment
Advertisment