/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/image-2025-08-04-12-06-21.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबादवाईवीएनसंवाददाता शहर के महाराणा प्रताप चौक पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने सतर्कता और मानवता का परिचय देते हुए एक शिवभक्त की जान बचा ली।
हेड कांस्टेबल की तत्परता से शिवभक्त को तत्काल प्राथमिक उपचार मिला
जानकारी के अनुसार, नेत्रपाल नामक शिवभक्त हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर लौट रहा था। जब वह महाराणा प्रताप सिंह चौक पहुंचा तो अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) राजेन्द्र गंगवार ने हालात को भांपते हुए बिना समय गंवाए सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रेसुसिटेशन) देना शुरू किया। हेड कांस्टेबल की तत्परता से शिवभक्त को तत्काल प्राथमिक उपचार मिला और फिर उसे एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने राजेन्द्र गंगवार की इस मानवतापूर्ण और साहसिक कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस विभाग ने भी उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा है कि ऐसे कर्मठ जवान ही वर्दी का असली गौरव हैं। कांवड़ यात्रा के इस पवित्र अवसर पर जहां प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद है, वहीं ऐसे उदाहरण यह भी दर्शाते हैं कि पुलिस न केवल कानून व्यवस्था संभाल रही है, बल्कि संवेदनशीलता और सेवा की भावना से भी काम कर रही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)