/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/dugGZryBDatvmMtZ4TQh.jpg)
जिला अस्पताल Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश में गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। तपती धूप और लू की मार से लोग बेहाल हैं। हालत ये है कि मुरादाबाद के जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ओपीडी में रोजाना करीब 1500 से ज्यादा लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
थोड़ी से लापरवाही बन सकती है बीमारी की वजह
अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज बुखार, उल्टी-दस्त और एलर्जिक खांसी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी के मौसम में साफ-सफाई और खानपान को लेकर थोड़ी सी भी लापरवाही बीमारी की वजह बन जाती है। खासकर बाहर का खाना और फास्ट फूड इन दिनों सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
अस्पताल में हालत संभली, लेकिन चुनौती बनी हुई है
जिला अस्पताल की सीएमओ के मुताबिक, अस्पताल में कुल 256 बेड हैं, जिनमें से लगभग 240 पहले ही भर चुके हैं। थोड़ी बहुत जगह अभी बाकी है, लेकिन मरीजों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल ने 20 अतिरिक्त बेड तैयार हैं, ताकि किसी भी तरह की कोई समस्या हो मरीज को लौटाना न पड़े और उनको अच्छा इलाज मिल सके ।
डॉक्टरों ने दी की सलाह हल्की बीमारी में अस्पताल न आएं
डॉक्टरों ने मरीजों को सलाह दी है की हल्का बुखार, उल्टी या खांसी है, वे घर पर ही आराम करें और डॉक्टर से फोन पर बात कर के सलाह लें। इससे ये होगा की गंभीर मरीजों को बेड मिल सकेंगे और साथ ही अस्पताल की व्यवस्था भी बनी रहेगी।
फिलहाल बढ़ती गर्मी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन सतर्क है, लेकिन अगर गर्मी का प्रकोप यूं ही जारी रहा तो हालात बिगड़ सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें, ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, साफ खाना खाएं और धूप से बचें।
यह भी पढ़ें:पति के साथ बाजार आई महिला लापता, संभल निवासी युवक पर रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:डंपर ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर,बाइक सवार चाचा भतीजे की मौके पर मौत
यह भी पढ़ें:शहर का एक नामचीन डॉक्टर ऑपरेशन करके निकालता था सोना,पुलिस की गिरफ्त से दूर
यह भी पढ़ें: मोटी कमाई के चक्कर में पेट में छुपाकर लाए थे सोना,अब जाएंगे जेल