/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/1000426614-2025-08-14-08-38-42.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad)
शहर में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हैं और दोपहर बाद कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि भारी बारिश के चलते कुछ निचले इलाकों में जलभराव और फ्लैश फ्लड की स्थिति बन सकती है।
15 अगस्त से अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे
दिन का अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला शुक्रवार तक जारी रह सकता है। 15 अगस्त से अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।
मौसम विशेषज्ञों ने गरज-चमक के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। प्रशासन ने भी बारिश के दौरान जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
Advertisment