/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/image-2025-08-06-09-31-08.jpg)
हिंदू युवा वाहिनी Photograph: (Moradabad)
हिंदू युवा वाहिनी मुरादाबाद इकाई के कार्यकर्ताओं ने संगठन के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना को लेकर मंगलवार को विशेष धार्मिक आयोजन किया। बारिश के बीच कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष संस्कार कत्याल के नेतृत्व में बृजघाट से मुरादाबाद तक पैदल यात्रा कर प्राचीन चौरासी घंटा मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
हिंदू युवा वाहिनी ने दिखाई आस्था और संगठन शक्ति
पैदल यात्रा के दौरान “हर हर महादेव” के नारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। श्रद्धा और संकल्प से भरे इस आयोजन में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। संस्कार कत्याल ने कहा हमारा एकमात्र उद्देश्य मुख्यमंत्री योगी जी को मजबूती प्रदान करना है। पूर्व की सरकारों में शिवभक्तों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी, लेकिन वर्तमान में प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। यह बदलाव केवल योगी शासन में ही संभव हो पाया है।
इस मौके पर अक्षत सुखीजा, गौरव दिवाकर, पारस सिक्का, सागर कथूरिया, जय नय्यर, जतिन भूटानी, गौरव कत्याल, इशू छाबड़ा, अन्नू दिवाकर और हर्ष शर्मा सहित संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में धर्म, भक्ति और संगठन शक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। संगठन ने आगे भी इसी तरह के सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों को जारी रखने की बात कही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)