Advertisment

मुरादाबाद में महिलाओं का घर से निकलना हुआ मुश्किल, बाइकर्स गैंग ने महिला के कान से नोंचे कुंडल

बाइकर्स गैंग के बदमाश ने एक महिला के कानों पर झपट्टा मारकर कुंडल नोंच लिया, जिससे महिला लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई। आनन फानन में महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
Anupam Singh
हहीी

बाइकर्स गैंग का शिकार रागिनी ठाकुर।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

जनपद में एक बार फिर चैन स्नेचर सक्रिय हो गए हैं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित एक महिला से चैन स्नेचिंग की घटना अभी ठंडी भी नहीं हुई थी उससे पहले ही एक बाइकसवार बदमाश ने मझोला थाना क्षेत्र में दूसरी घटना को अंजाम दे दिया। बाइकर्स गैंग के बदमाश ने एक महिला के कानों पर झपट्टा मारकर कुंडल नोंच लिया, जिससे महिला लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई। आनन फानन में महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

किहीउ

मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली  रागिनी ठाकुर ब्रह्माकुमारी आश्रम से सत्संग सुनकर लौट रही थीं। तभी बाइक सवार पीछे से आया और रागिनी ठाकुर पर हमला कर दिया उससे पहले की वह कुछ समझ पाती उससे पहले ही उस व्यक्ति ने रागिनी के कानों पर झपट्टा मारकर कुंडल छीन लिए। जिससे रागिनी ठाकुर लहूलुहान हो गई और सड़क पर गिर गई। घटना की सूचना पर पहुंचे पीड़िता के परिजनों ने घायल को निजी डॉक्टर के यहां  ले गए। परिजनों ने मामले की शिकायत मझोला थाना क्षेत्र की मंडी समिति चौकी पर की है।

Advertisment

िह

पीड़िता के पति ने दी जानकारी 

पीड़िता रागिनी के पति विनोद कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी हर रविवार को मानसरोवर कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारी में सत्संग सुनने के लिए जाती हैं। आज वो सत्संग सुनकर वापस घर आ रही थी तभी एक बाइकसवार युवक द्वारा उनके कानों पर झपट्टा मारकर कुंडल छीन लिया गया। बाइक सवार एक कुंडल लेकर फरार हो गया जबकि दूसरा कुंडल वहीं सड़क पर गिर गया।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।घटना में रागिनी घायल हुई है उनके एक कान में आठ टांके आए हैं।

Advertisment
Advertisment