/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/rtdpi-2025-12-01-18-50-43.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में विजय समुद्र सुरी जैन सेवा संस्थान ने गुरुदेव विजय समुद्र सुरी जैन जी का 135वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के सभी लोगों ने हिस्सा लिया।
संस्थान फिजियोथैरेपी सेंटर का एक सप्ताह का मात्र 600 रुपए शुल्क लेती है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/frtu9njk-2025-12-01-18-53-04.jpg)
भंडारे में प्रसाद और खाने का आयोजन किया गया था। संस्थान के सचिव संजीव जैन ने बताया कि उनकी कोशिश है कि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन का हिस्सा बने। उन्होंने बताया कि उनकी संस्थान चैरिटेबल फिजियोथैरेपी सेंटर भी चलाती है, जो पिछले 35 वर्षों से चला आ रहा है।
संजीव जैन ने बताया कि उनकी संस्थान की ज्यादा से ज्यादा कोशिश है कि वे ज्यादा से ज्यादा जन मानस की सेवा कर सके। संस्थान फिजियोथैरेपी सेंटर का एक सप्ताह का मात्र 600 रुपए शुल्क लेती है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)