/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/ftuo-2025-12-01-11-48-46.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रामगंगा पुल पर रविवार की रात करीब 11 बजे एक ट्रक खराब हो गया, जिससे लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और खराब वाहन को क्रेन के जरिए हटवाकर जाम खुलवा दिया गया।
एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि वाहन खराब होने के कारण जाम लग गया था
कटघर क्षेत्र में रामगंगा पुल पर रात करीब 11 बजे एक ट्रक खराब होने के बाद मुरादाबाद से रामपुर और काशीपुर की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी लाइन लग गई। प्रेम वंडर लैंड के पास शादी समारोह में आए वाहनों की वजह से दूसरी साइड भी घिर गई। जिस कारण दोनों तरफ लंबी लाइन लग गई।
पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और खराब वाहन को क्रेन से हटवाया। इसके बाद आड़े तिरछे खड़े अन्य वाहनों को भी हटवाया गया। इसके बाद ही यातायात चालू हो पाया। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि वाहन खराब होने के कारण जाम लग गया था। क्रेन से वाहन हटवाकर यातायात चालू करा दिया है।
यह भी पढ़ें: पाकबड़ा क्षेत्र में गन्ने के खेत में आग लगी; 100 बीघा से अधिक फसल जली
यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आग की घटना: तीन कारें जलकर खाक
यह भी पढ़ें: सड़क हादसा: 4 वर्षीय मासूम की मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)