/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/gxW98B7mlp9ztESPtTrr.jpg)
फाइल फोटो।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
पुलिस ने वाहनों को रोका
मुरादाबाद के भीकनपुर कुलवाडा मार्ग पर सड़क किनारे गड़्ढा खोदते समय टोरेंट गैस पाइप क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उससे रिसाव होने लगा। इस पर हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अफसरों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एहतियात के तौर पर बिलारी और कुंदरकी में वाहनों को घटना स्थल से पहले रोक दिया।
यह भी पढ़ें : Moradabad : आज सुबह में ट्रैक्टर ने अधेड़ को रौंदा, मौत
पुलिस ने तत्काल इसकी जानकारी टोरेंट गैस कंपनी के अफसरों को दी,जिसके बाद गैस कंपनी की मोबाइल वैन टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और उन्होंने लीकेज हो रही गैस की पाइप लाइन को दुरुस्त कराया। करीब आधा घंटे के बाद लीकेज दुरुस्त होने के बाद वाहनों का आवागन फिर से शुरू करा दिया गया। टोरेंट गैस कंपनी के दीपक शर्मा ने बताया कि कुंदरकी मार्ग से गुजर रही कंपनी की गैस पाइप लाइन को कुछ लोगों ने गड्ढा खोदते समय क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए लीकेज को ध्यान में रखते हुए वाहनों का संचालन भी बाधित रहा। जिसे अब ठीक कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : टीएमयू को जनरेशन ग्रीन कैंपेन के लिए ईको चैंपियन की मान्यता