Advertisment

Moradabad: टीएमयू कैंपस में बज्रपात का मामला,एक छात्र की अभी भी हालत नाजुक

Moradabad: तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी टीएमयू में बीते महीने आकाशीय बिजली से झुलसे छात्रों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक छात्र की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में बीते महीने आकाशीय बिजली से झुलसे छात्रों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक छात्र की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। टीएमयू प्रशासन का कहना है कि इन दोनों छात्रों को उनके अभिभावक बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले गए थे।

आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आ गए थे छात्र

बता दें, बीते दिनों मुरादाबाद का मौसम अचानक खराब हो गया था। इस दौरान आकाशीय बिजली भी खूब कड़की थी और तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई थी। उसी बीच टीएमयू यूनिवर्सिटी के छात्र अपने कैंपस में स्थित हॉस्टल से निकलकर मंदिर जा रहे थे, तभी अचानक से बारिश होने लगी और वह बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसके बाद अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी और पांच छात्र आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। इनमे से बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र बंटी राजा और एलएलबी के छात्र शिवेश सिंह गंभीर रूप झुलसे थे, जिनका इलाज टीएमयू में किया जा रहा था। हाल ही में दोनों छात्रों की स्थिति में सुधार ना होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहां पर हालत में सुधार के चलते एक छात्र को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि एक अन्य छात्र का इलाज चल रहा है।

क्या बोला टीएमयू प्रशासन

इस घटना को पर टीएमयू प्रवक्ता एमपी सिंह से बात की तो उन्होंने बताया की दो छात्रों की हालत फिलहाल ठीक है, उन्होंने कॉलेज भी आना शुरू कर दिया है बाकी एक स्टूडेंटस की हालत अभी भी नाजुक  बताई जा रही है जिसका इलाज दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में चल रहा है।

ये था पूरा मामला 

यह दर्दनाक हादसा 10 अप्रैल 2025 को उस समय हुआ था, जब महावीर जयंती कार्यक्रम के दौरान बारिश शुरू हो गई थी। भीगने से बचने के लिए कुछ छात्र यूनिवर्सिटी परिसर में एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी अचानक बिजली गिरी और पांच छात्र उसकी चपेट में आकर झुलस गए थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: शिक्षा के मंदिर में छात्रा के साथ हैवानियत,घटना को अंजाम देने वाले सभी नाबालिग

यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ

यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment