/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/image-2025-08-04-15-41-19.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबादवाईवीएनसंवाददाता बिलारी थाना क्षेत्र के शफीलपुर गांव में रविवार को हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त बिजली विभाग के एक संविदा लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब लाइनमैन क्रेन के सहारे करीब 25 फीट की ऊंचाई पर पेड़ों की छंटाई करके हाईटेंशन लाइन को दुरुस्त करने का कार्य कर रहा था। अचानक क्रेन का हुक टूट गया और लाइनमैन नीचे गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
25 फीट ऊंचाई से गिरा कर्मचारी
मृतक की पहचान गांव खंडौआ निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है, जो पिछले 16 वर्षों से बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें क्रेन से लटके हुए मनोज को गिरते हुए देखा जा सकता है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी मौत ऊंचाई से गिरने के कारण हुई या फिर हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि क्रेन का हुक टूटने के साथ ही मनोज का शरीर एचटी लाइन से टच हो गया। घटनास्थल पर पेड़ गीले थे और बारिश भी हो रही थी, जिससे करंट लगने की संभावना को भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब हादसा हुआ, उस समय क्रेन में तकनीकी खामी भी देखने को मिली। मामले की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि विभाग की लापरवाही और सुरक्षा मानकों के अभाव में यह हादसा हुआ। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है। वहीं, बिजली विभाग ने कहा है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।