/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/wdatjun-2025-12-01-18-36-28.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर के द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय मुरादाबाद को दिया गया, जिसमें लाजपत नगर में सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण कर नवीन धार्मिक स्थल स्थापित करने के संबंध में शिकायत की गई है।
ज्ञापन में आरोप लगाया है की एक समुदाय विशेष ने इस स्थान पर अतिक्रमण कर नमाज पढ़ने के लिए मदरसा बना लिया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/oyth-2025-12-01-18-37-41.jpg)
लाजपत नगर में पानी की सरकारी टंकी के पीछे वर्षों पुरानी पहलवान साहब की ज़्यारत है, जिसके पास सरकारी खाली भूमि पार्क के नाम से पड़ी हुई थी। आरोप है कि एक समुदाय विशेष ने इस स्थान पर अतिक्रमण कर नमाज पढ़ने के लिए एक बाद हाल और मदरसा बना लिया है।
कब्जाई हुई भूमि को अभिलंब कब्जा मुक्त कराया जाए।
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सरकारी भूमि पर कब्जे का कर सरकार दोषियों से वसूले।
शहर के अन्य पार्कों की जांच कर कब्जा मुक्त कराया जाए।
यह भी पढ़ें: पाकबड़ा क्षेत्र में गन्ने के खेत में आग लगी; 100 बीघा से अधिक फसल जली
यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आग की घटना: तीन कारें जलकर खाक
यह भी पढ़ें: सड़क हादसा: 4 वर्षीय मासूम की मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)