Advertisment

Moradabad: लापता युवती का शव मिला, हत्‍या की आशंका

पुलिस का कहना है कि मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में शाहपुर मुस्तकम गांव के गणेश सैनी की बेटी पूजा (25 साल) 13 जनवरी से लापता थी। जंगल में गन्‍ने की छिलाई का काम चल रहा था।

author-image
Anupam Singh
मुरादाबाद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, https://youngbharatnews.com/वाईबीएन संवाददाता

घर से खाना लेकर खेत के लिये निकली थी युवती

भोजपुर थाना क्षेत्र में शाहपुर मुस्तकम गांव की लापता युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीण हत्‍या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस हत्‍या,आत्‍महत्‍या सहित कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक जिस युवती का मजार के पास शव मिला है। 25 वर्षीय वह युवती पिछले 13 जनवरी से लापता थी। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। लापता होने वाले दिन युवती अपने घर से खेत पर परिजनों के लिए खाना लेकर निकली थी। पुलिस का कहना है कि मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में शाहपुर मुस्तकम गांव के गणेश सैनी की बेटी पूजा (25 साल) 13 जनवरी से लापता थी। जंगल में गन्‍ने की छिलाई का काम चल रहा था। इसलिए पूजा घर से खाना लेकर खेत के लिये निकली थी। मगर वह खेत पर नहीं पहुंची। जिसकी काफी खोजबीन की गई,मगर कहीं पता नहीं चला। इसके बाद 19 जनवरी को युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई। अब युवती का  शव गांव से बाहर कोनी वाली मजार के पास नदी किनारे मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस बीच गांव के प्रधान अंसार हुसैन ने पुलिस से बिना पोस्टमार्टम शव देने का आग्रह किया है। बहरहाल ने पंचनामा भर दिया है। 

Advertisment
Advertisment