/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/IszpiMsRXuSyly9rhiZL.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। हेलो मैं सीबीआई अफसर बोल रहा हूं,तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज हुआ है, अगर केस से बचना है तो पैसे ट्रांसफर कर दो नहीं तो जेल में जाओगे। ये कहना था एक फर्जी सीबीआई अधिकारी का,जिसने मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार की रहने वाली एक महिला को कॉल करके उसके खिलाफ केस दर्ज होने की बात की,इसके बाद महिला घबरा गई और महिला ने ठग के अलग अलग खातों में छह लाख 92 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद महिला के पति ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।
व्हाट्सएप कॉल करके बताया सीबीआई अधिकारी
एफआईआर के अनुसार घटना बीती 20 दिसम्बर 2024 की बताई गई है। महिला के पति ने दर्ज कराए केस में बताया कि उनकी पत्नी के मोबाइल पर 20 दिसंबर 2024 को व्हाट्सएप पर एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने अपने आप को सीबीआई मुंबई ब्रांच से होना बताया था। इस फर्जी अधिकारी ने महिला को डराया कि आपके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीबीआई टीम आपकी गिरफ्तारी के लिए मुंबई से रवाना हो रही है।
बिना किसी को बताए बेच दिए गहने
अगर गिरफ्तारी से बचाना है तो कुछ रुपये ट्रांसफर करने होंगे। कॉल आने से महिला इतनी डर गई कि वह कुछ समझ नहीं पाई और उसने किसी को बिना बताए एक सर्राफ के पास जाकर अपने गहने बेच दिए और आरोपी के बताए तीन अलग अलग खातों में एक लाख 35 हजार रुपये ट्रांसफर करा दिए। तीन दिन बाद फिर से आरोपी ठग ने महिला को कॉल की और बताया कि इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंच गई है।
अलग अलग खातों में ट्रांसफर कराई गई रकम
अधिकारी गिरफ्तारी के लिए टीम भेज रहे हैं। इसके बाद ठग ने महिला से दो जनवरी को 45 हजार रुपये, तीन जनवरी को 38 हजार, छह जनवरी को 70 हजार रुपये खातों में डलवा लिए। 28 जनवरी को फिर आरोपी ने कॉल की और 47 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। दस फरवरी को ठग ने फिर महिला के मोबाइल पर कॉल की और दो लाख दस हजार रुपये किसी अन्य खाते में डलवा लिए। इस तरह अलग अलग तारीख और खातों में ठग ने महिला से छह लाख 92 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।
जानकारी जुटा रही टीम:एसपी क्राइम
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर थाने की टीम बैंक खातों और मोबाइल नंबर के लिए साइबर ठगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।