/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/Bxb0WmKtwzi8q2p3Awki.jpg)
विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
वाईबीएन संवाददाता।
गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल में वार्षिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
राम गंगा विहार स्थित गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता व मिनी मैराथन रेस आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आरंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता ने शांति के प्रतीक कबूतर व गुब्बारे छोड़कर किया। उन्होंने कहा खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिर्डी साईं पब्लिक स्कूल के बच्चों को कार ने कुचला, कई घायल
यह कराए गए गेम्स
शुक्रवार को गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं आयोजित की गई, जिसमें स्पाइडर रेस, श्री लैग्ड रेस,ओब्स्टेकल रेस,ब्रिक रेस,पजल रेस,हर्डल रेस व अन्य रेस के साथ साड़ी व फन ड्रिल,सेव ट्रीज,जुंबा, अंब्रेला ड्रिल,योग,बास्केटबॉल ड्रिल,विंग्स ऑफ़ गोल्डनाइट्स ड्रिल,मल्टी एरा स्पोर्ट्स शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में नन्हें -मुन्ने बच्चों ने खूब आनंद लिया।
यह भी पढ़ें: अवैध निर्माण करने वालों पर एमडीए का एक्शन
विजेताओं को मिला पुरस्कार
वार्षिक प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सचिन घावरी ने कहा कि स्कूल में समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने जरुरी है। इससे छात्र नियमित खेलों से जुड़े रहते हैं। खेल से जुड़े रहने से छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।अंत में विजेता छात्रों को विद्यालय के निर्देशक राजीव गोयल व अंकुर खन्ना ने मेडल पहनकर पुरस्कृत किया।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग करते समय लगी आग, मची अफरातफरी