Advertisment

Moradabad: डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को दिया अल्टीमेटम

डीएम अनुज सिंह ने मुरादाबाद जिले की कार्यदायी संस्थाओं को अल्टीमेटम दिया कि वह समय से अपने काम को अंजाम दें, क्योंकि वित्तीय वर्ष खत्म होने वाला है।

author-image
Anupam Singh
िह
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

Advertisment


डीएम अनुज सिंह ने मुरादाबाद जिले की कार्यदायी संस्थाओं को अल्टीमेटम दिया कि वह समय से अपने काम को अंजाम दें, क्योंकि वित्तीय वर्ष खत्म होने वाला है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में लापरवाही करने वाली संस्थाओं पर एक्शन होगा। समय से काम पूरे करें। जिन कार्यों में सुस्ती है उसमें तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी अनुज सिंह कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पचास लाख से ज्यादा लागत वाली योजनाओ की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायीं संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माण परियोजनाओं में लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने को कहा। 

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग

ठाकुरद्वारा में प्रशासनिक भवन निर्माण

Advertisment

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ठाकुरद्वारा में प्रशासनिक भवन व बालिका छात्रावास निर्माण संबंधी, राजकीय महाविद्यालय कांठ के निर्माण संबंधी, रेट्रो फिटिंग आफ ओल्ड एरिया संबंधी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने ग्रामीण स्टेडियम रतनपुर कलां के निर्माण, पॉलीटेक्निक ठाकुरद्वारा, आईटीआई निर्माण संबंधी प्रगति भी जानी। बिलारी थाने में प्रशासनिक भवन का निर्माण। अटल आवासीय विद्यालय पिपली के निर्माण, मध्य गंगा नहर परियोजना के दूसरे चरण गन्ना विकास संस्थान प्रशिक्षण केंद्र संबंधी निर्माण कार्यो के बारे में परियोजनावार विस्तृत चर्चा की। 

यह भी पढ़ें: Moradabad: वैलेंटाइन डे आज, हिंदू संगठनों के विरोध का एलान

यह लोग बैठक में रहे मौजूद

Advertisment

जिलाधिकारी ने कार्यदायीं संस्थाओं के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को सड़कों की मरम्मत पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मो. परवेज सहित सिंचाई, नगर निगम, खेल, कृषि विभाग के संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायीं संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: जानें मुरादाबाद के मौसम का हाल, बढ़ेगा तापमान

Advertisment
Advertisment