Advertisment

Moradabad के किसान ने की आत्महत्या, जाने क्यों

मुरादाबाद के एक किसान ने फसल खराब होता देख आत्महत्या कर ली। मामला मझोला थाना क्षेत्र का है। गेहूं की फसल पककर तैयार है। वह चाहता था। उसकी फसल खराब होने से बच जाए।

author-image
Anupam Singh
suicide

Photograph: (File)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद के एक किसान ने फसल खराब होता देख आत्महत्या कर ली। मामला मझोला थाना क्षेत्र का है। गेहूं की फसल पक तैयार है। मगर उसकी कटाई नहीं होने की वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

दरअसल मझोला थाना क्षेत्र दान सराय शाहपुर तिगरी निवासी रघुवीर (70) पुत्र टीकाराम ने खेत पर गेहूं फसल काटने गया हुआ था। उसने बड़ी मेहनत के साथ फसल काटी। शाम को थका हारा जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा उसके दोनो बेटे कहने के बाद भी खेत पर नहीं पहुंचे। इससे आहत होकर उसने घर में रखे कीटनाशक को पी लिया, जिससे उसकी हालत खराब होने लगी। आनन-फानन में लोग किसान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा आदि भरने कार्रवाई पूरी की।

घर में हुआ था क्लेश

जिला अस्तपाल पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि बेटों की हरकतों से रघुवीर काफी नाराज था। घर में झगड़ा-टंटा भी हुआ था। इससे वह और अधिक आहत हो गया था। इसलिए उसने आत्महत्या की।

यह भी पढ़ें: Moradabad: डियर पार्क में पेड़ से लटका मिला युवती का शव,नहीं हो सकी शिनाख्त

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट

moradabad hindi samachar moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment