/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/2rQHDRsxBc8GFlSsvSCZ.jpg)
मुरादाबाद: फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता ।
बाबा इंटरप्राइजेज नाम से है पीवीसी फैक्ट्री
मुरादाबाद कुन्दरकी थाना क्षेत्र के हुसैनपुर स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई,जिससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। आग बड़ी भीषण लगी हुई है। भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं।
बताया जाता है कि बाबा इंटरप्राइजेज नाम से पीवीसी फैक्ट्री कुन्दरकी थाना क्षेत्र के हुसैनपुर स्थित है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची चुकी है। एहतियात के तौर पर पुलिस भी पहुंच गई है। आग बुझाने का काम अग्निशमन विभाग विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बजट पर बोले मुरादाबाद के लोग, किसी ने अच्छा तो किसी ने बताया दूरगामी परिणाम वाला बजट
फंसे कर्मचारियों को निकाला गया बाहर
पीवीसी पैनल की फैक्ट्री में काम कर रहे जो कर्मचारी फंसे हुए थे। उन्हें अग्निशमन विभाग की टीम ने सही सलामत बाहर निकाल लिया है। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
/young-bharat-news/media/member_avatars/2025/03/12/2025-03-12t115302571z-5818ec0f-1e90-469d-b0ba-76c8ec2a702e.jpg )
 Follow Us
 Follow Us