Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाला: कहा, आज से तेरा मेरा रिश्ता खत्म, मारपीट और छेड़छाड़, 7 ससुरालियों के खिलाफ FIR

Moradabad: इसके बाद पीड़िता ने मायके पहुंच कर आपबीती सुनाई। मायके वालों ने रिश्तेदारों की मदद से बातचीत करके समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी पति और ससुराल वाले रखने को तैयार नहीं हुए।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

थाना कटघर Photograph: (Moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में महिला ने अपने पति और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उसके पति और ससुरालियों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया, जेठ और नंदोई ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की। बाद में पति ने मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। घटना मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके के करूला की है। 

पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति मोहम्मद आरिफ निवासी करूला, गली नंबर (3) जेठ मोहम्मद आरिफ का भाई, नंदोई मोहम्मद आरिफ की भाभी, सास रुखसाना, ननद शगुफ्ता और दो अन्य ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

16 साल पहले हुई थी शादी, 4 लाख हुए थे खर्च 

महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका निकाह 16 साल पहले मोहम्मद आरिफ से हुआ था, जिसमें उसके मायके वालों ने लगभग चार लाख रुपये खर्च किए थे। निकाह के बाद से ही पति और ससुरालियों का व्यवहार उसके प्रति ठीक नहीं था। वे लोग छोड़ने की नियत से तरह-तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे।

कई बार 50 और एक लाख रुपए देने के बाद भी डिमांड खत्म नहीं हुई

पीड़िता के अनुसार पति से उसके दो बेटे और एक बेटी हैं। इसके बाद भी पति और ससुराल वाले आए दिन पैसों की मांग करते हैं। कई बार मां और भाईयों ने 50-50 हजार और एक-एक लाख रुपये दिए फिर भी ससुरालियों की डिमांड खत्म नहीं हुई।

8 अगस्त को जेठ और नंदोई ने महिला के साथ अश्लीलता की

Advertisment

महिला ने आरोप लगाया कि बीती 8 अगस्त को जेठ और नंदोई ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की। इसकी शिकायत करने पर विरोध करने की बजाय पति और ससुरालियों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पति ने तीन तलाक देते हुए कहा कि आज से तेरा मेरा रिश्ता खत्म हो गया आइंदा मेरे घर दिखाई दी तो जान से मार देंगे।

रिश्तेदारों ने समझौते की बात की लेकिन, ससुराल वाले नहीं माने

इसके बाद पीड़िता ने मायके पहुंच कर आपबीती सुनाई। मायके वालों ने रिश्तेदारों की मदद से बातचीत करके समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी पति और ससुराल वाले रखने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई। जहां से एफआईआर के आदेश हुए।

मारपीट, दहेज प्रताड़ना के अलावा तीन तलाक का केस दर्ज 

थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना, छेड़छाड़, तीन तलाक समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

moradabad news latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment