Advertisment

Moradabad: बढ़ती गर्मी को देखते हुए विद्युत विभाग ने लिया निर्णय, केंद्रों पर लगे ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए लगेंगे पंखे और कूलर

ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए उनके पास पंखे और कूलर लगाने का निर्णय लिया है। जनपद समेत आस पास के विद्युत केंद्रों पर ट्रांसफार्मरों के पास कूलर लगाए जाएंगे।

author-image
Roopak Tyagi
cfgh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। रोजाना हो रही तापमान में बढ़ोतरी के चलते विद्युत विभाग के केंद्रों में मौजूद ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो रहे हैं। इसी के मद्देनजर विभाग ने ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए उनके पास पंखे और कूलर लगाने का निर्णय लिया है। जनपद समेत आस पास के विद्युत केंद्रों पर ट्रांसफार्मरों के पास कूलर लगाए जाएंगे। इसको लेकर मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता देहात और नगर के छः विद्युत वितरण खंडों के उपकरणों को फुंकने से बचाने के लिए अधिशासी अभियंताओं के साथ बैठक की।मुख्य अभियंता ने सभी विद्युत केंद्रों पर पंखे कूलर और अन्य व्यवस्था करने के लिए कहा है जहां कूलर नहीं वहां के लिए संबंधित अधिशासी अभियंताओं सूची मांगी है। 

फाल्ट की सूचना देने के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम 

मुख्य अभियंता ने लापरवाही करने वाले अधिकारी और कर्मचारी पर आर्थिक दंड के साथ विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल ने गर्मी को देखते हुए रेंज में चार कंट्रोल रूम बनाए है। जिले में सभी वितरण खंडों पर गर्मी में तारों में आग लगने और किसी भी तरह के फाल्ट होने पर तुरंत सूचना देने के लिए छः कंट्रोल रूम बनाए गए है।

ट्रांसफार्मरों के पास लगाएं कूलर,करें पाक का छिड़काव

गर्मी के सीजन में उपकरणों को फुंकने से बचाने के लिए अपने कार्यालय पर अधीक्षण अभियंता नगरीय विजय कुमार गुप्ता और देहात एसई राकेश मोहन के साथ उनके सभी अधिशासी अभियंता ने बैठक की है।जिसमें सभी विद्युत केंद्रों पर  कूलर पंखे लगाने के लिए  निर्देश दिए हैं। जिन विद्युत केंद्रों पर कूलर पंखे खरीदे जाने हैं उनसे डिमांड मांगी गई है।बड़े विद्युत केंद्रों पर पानी की टंकी से ट्रांसफार्मरों पर छिड़काव करने के लिए कहा गया है।

लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्रवाई 

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम से किसी हाल में उपकरणों फुंकने से बचाने के हर संभव उपाय करने के निर्देश मिले है। किसी भी स्तर पर की गई लापरवाही से उपकरण फुंकने संबंधित अधिशासी अभियंता एसडीओ पर आर्थिक दंड के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी को निर्देशित किया गया है।

Advertisment
moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment