/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/L1SlZtnDbWUdBNZDyr5y.jpg)
मुरादाबाद में काली माता मंदिर में रामनवमी पर लगी भक्तों की भारी भीड़।
प्राचीन काली माता मंदिर में प्रत्येक आज रामनवमी पर भक्तों की भारी भीड़ है। रविवार के दिन भक्तों ने यहां सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिया। नगर निगम और प्रशासन की ओर से मंदिर के आसपास साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर और उसके आसपास पुलिस को भी व्यवस्था बनाने के लिए तैनात किया गया है। मान्यता है कि प्राचीन काली माता मंदिर में पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ भक्त जो भी मांगते हैं वह मनोकामना पूरी होती है। बताया जाता है कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो यहां नियमित रूप से मां के दर्शन करने के लिए आते हैं। आज रामनवमी पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। इसके अलावा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, जैसे शहर के किसी भी मंदिर में भक्तों के साथ किसी तरह की हरकत ना होने पाए। इसके लिए शहर के प्रमुख मंदिरों पर जिला प्रशासन की ओर से पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। वहीं कंट्रोल रूम से भी पुलिस के जवान नजर बनाये हुए हैं।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक्सपोर्टर के घर में डकैती, परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर
यह भी पढ़ें:चाइनीज मांझे के साथ दुकानदार गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज