/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/1004909157-2025-08-21-09-06-10.jpg)
बच्चे की देखरेख करता नर्सिंग स्टॉफ Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके के कमला विहार में नवजात बच्ची बोरे में बंद मिली। स्थानीय लोगों ने सुबह तड़के बच्ची के रोने की आवाज सुनी। पुलिस को सूचना दी गई। तभी, सोनू पुत्र लेखराज के खाली प्लॉट के अन्दर नवजात बच्ची को बोरे के अंदर देखा। पुलिस ने तुरंत नवजात बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्चे की हालात को नाजुक देखते हुए जिला महिला अस्पताल (SNCU) वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर्स की टीम नवजात का उपचार कर रहे है।
थाना प्रभारी निरीक्षक कटघर संजय कुमार ने बताया कि सुबह तड़के स्थानीय लोगों ने नवजात के प्लॉट में बोरे के अंदर पड़े होने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे कॉनसोटाल में भर्ती कराया है। पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी और सीसीटीवी से बच्चे के परिजनों की तलाश कर रही है।
महिला जिला अस्पताल की सीएमएस निर्मला पाठक के मुताबिक नवजात की हालत गंभीर है। ऑक्सीजन सपोर्ट के अलावा जरूरी दवाइयां दी जा रही है। नवजात का उपचार किया जा रहा है। नवजात करीब 12 से 14 घंटे का फीमेल है। आशा करते हैं नवजात जल्द ही स्वास्थ हो जाए।