Advertisment

Moradabad: पुलिस ने नहीं पीड़ित ने पकड़ा चोर,किया पुलिस के हवाले

चलती ट्रेन से चोरों द्वारा सूटकेस में रखे सोने के आभूषण चुरा लिए गए।इसके बाद पीड़ित थाने में तहरीर देने जा ही रहा था,तभी उन्हें स्टेशन के बाहर ही चोर के दर्शन हो गए।पीड़ित ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

author-image
Roopak Tyagi
अअ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

ट्रेन में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है,कभी किसी यात्री का मोबाइल पार कर दिया जाता है,तो कभी रेलवे ने तैनात कर्मचारी के बैग पर ही चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिया जाता है। 

अलीगढ़ गजरौला पैसेंजर ट्रेन में हुई घटना

ताजा मामला अलीगढ से मुरादाबाद ट्रेन न०-54391 अलीगढ गजरौला पैसेंजर ट्रेन से जुड़ा है। जहां पर कुछ चोरों द्वारा अतीक पुत्र शफीक निवासी गुलशन नगर, थाना गलशहीद की पुत्रवधु बरीसा के बैग में रखे आभूषण चुरा लिए गए।

सूटकेस से चोरी कर लिए गए आभूषण

पीड़ित ने बताया कि वह ट्रेन में सवार होकर जैसे ही कुन्दरकी रेलवे स्टेशन पर पहुँचे, तो ट्रेन में मौजूद तीन लडके मेरी पुत्र वधु वरीशा के सूटकेस में रखे जेवरात चोरी कर रहे थे। जैसे ही मेरी नजर पड़ी तो वह लडके जेवर चोरी करके भाग गए।

स्टेशन के बाहर टहलता हुआ मिला चोर

पीड़ित ने आगे बताया कि वह रिपोर्ट लिखाने थाना जीआरपी जा रहे थे,तभी चोरों में से एक लडका मुझे मुरादाबाद स्टेशन के बाहर मिल गया है। जिसे पकडकर थाना लाये हैं। जिसका नाम मुस्तफा उर्फ कलुआ है।

Advertisment

चोर के पास से मिले सोने के कंगन 

पीड़ित ने बताया कि इस चोर के पास से मेरी पुत्रवधु के सोने के कंगन बरामद हुए हैं। बाकी सामान इसके साथियों के आवास होगा। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment