/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/rCoUPruIc9UFM12U92lS.jpg)
पुलिस ने प्रभा ज्वैलर्स के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
एक व्यक्ति बीमार हो गया। उसे इलाज के लिए पैसे की सख्त जरूरत थी। इस पर उसने अपनी पत्नी के जेवर को शहर के नामी प्रभा ज्वैलर्स के पास गिरवी रख दिया और बदले में एक लाख रुपया दो फीसद की दर से ले लिया। बीमारी से ठीक होने के बाद वह अपने जेवर छुड़ाने गया तो ज्वलैर्स ने उसका जेवर देने से इंकार कर दिया और मारने-पीटने की धमकी दी। बाद में पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़ित ने कोर्ट शरण ली। फलस्वरूप नगर कोतवाली पुलिस ने प्रभा ज्वैलर्स के मालिक अभय गुप्ता के खिलाफ खिलाफ अमानत में खयानत और मारपीट का केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिर्डी साईं पब्लिक स्कूल के बच्चों को कार ने कुचला, कई घायल
कोतवाली क्षेत्र के दीनदारपुरा रघुनाथ मंदिर के पास रहने वाले अंकुश जैन ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि 2020 में उनका स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया था। बीमार के कारण आर्थिक स्थित भी खराब हो गई थी। पैसों की किल्लत को देखते हुए 26 जून 2021 को अपनी पत्नी की सोने की चूड़ियां, गिन्नी, अंगूठी व अन्य सोने के आभूषण प्रभा ज्वैलर्स के मालिक अभय गुप्ता के पास गिरवी रखकर एक लाख रुपये लिए थे, जिसके दो फीसदी के हिसाब से हर माह दो हजार रुपये ब्याज दे रहे थे। अंकुश जैन के अनुसार बीते 23 दिसंबर 2024 को वह अभय गुप्ता के पास पूरा हिसाब करके अपनी पत्नी के जेवर छुड़ाने गए थे। जब गहने वापस मांगे तो उसने इंकार करते हुए कहा कि गहनों को गला दिया है।
यह भी पढ़ें:धर्म के मजहब से ऊपर उठकर पूनम ने बचाई गहरे नाले में डूबते मूकबधिर बच्चे रेहान की जान
प्रभा ज्वैलर्स के मालिक अभय गुप्ता ने अपना पक्ष रखने से किया इंकार
इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दिया। पीड़ित के अनुसार इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में कोर्ट में अर्जी लगा दी। जहां से एफआईआर के आदेश हुए। एसएचओ कोतवाली जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रभा ज्वैलर्स के मालिक अभय गुप्ता का पक्ष जानने की कोशिश की गई। मगर उन्होंने अपना पक्ष रखने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में मीडिया से कुछ नहीं कहना है।