/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/okbERHIVZId8xMAiyPHP.jpg)
रोडवेज Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। भीषण गर्मी के इस मौसम में जहां लोगों को राहत की सख्त जरूरत है, वहीं मुरादाबाद रोडवेज डिपो पर यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ रहा है। यात्रियों के बैठने वाले स्थानों पर लगे पंखे लंबे समय से खराब पड़े हैं, वहीं वाटर कूलर और साधारण पानी की टंकियों से गर्म पानी निकल रहा है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं
बसों के भीतर गर्मी से राहत की कोई व्यवस्था नहीं है। रही-सही कसर उन फर्जी वेंडरों ने पूरी कर दी है, जो महंगे दामों में नकली ब्रांड की पानी की बोतलें यात्रियों को बेच रहे हैं। पानी की एक बोतल पर 20 से 30 रुपये तक वसूले जा रहे हैं, जबकि बोतलों की गुणवत्ता संदिग्ध है। रोडवेज की अव्यवस्थित व्यवस्थाओं का खामियाजा सीधा यात्रियों की जेब और सेहत दोनों को भुगतना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि ये सब होते हुए भी जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। न कोई कार्रवाई हो रही है और न ही कोई सुधार की दिशा में कदम उठाया जा रहा है।
स्थानीय यात्रियों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। सवाल ये उठता है कि भीषण गर्मी में जब हर एक बूंद कीमती है, तब क्या यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं देना रोडवेज की जिम्मेदारी नहीं है? फिलहाल, मुरादाबाद रोडवेज डिपो पर यात्री खुद को लाचार महसूस कर रहे हैं और व्यवस्था सुधार की आस लगाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें:पति के साथ बाजार आई महिला लापता, संभल निवासी युवक पर रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:डंपर ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर,बाइक सवार चाचा भतीजे की मौके पर मौत
यह भी पढ़ें:शहर का एक नामचीन डॉक्टर ऑपरेशन करके निकालता था सोना,पुलिस की गिरफ्त से दूर