Advertisment

Moradabad: ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत ने श्मशान को भी नहीं बख्शा,बेच दी मिट्टी,एफआईआर

बिलारी थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान और सचिव ने हमसाज होकर श्मशान की मिट्टी को बेच डाला।ग्रामीणों समाधान दिवस में मामले की शिकायत की थी।जांच में आरोप सही पाए गए। एसडीएम बिलारी के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है।

author-image
Roopak Tyagi
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

कोतवाली बिलारी क्षेत्र की ग्राम पंचायत अकबरपुर खास की सम्मिलित ग्राम पंचायत सिहाली नंदा में प्रधान व सचिव ने श्मशान घाट की भूमि से जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी उठवा ली, और अपने प्लाटों में डलवा ली। इस मामले की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की गई, जिसे गंभीरता से लेते हुए अफसरों ने मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। 

ग्रामीणों ने समाधान दिवस में की थी शिकायत

क्षेत्र के गांव सिहाली नंदा के अनेकों ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी कि वह सिहाली नंदा के ग्रामीण है और ग्राम पंचायत अकबरपुर खास के वर्तमान प्रधान हंसवीर सिंह व सचिव मोनिका चौधरी ने हमसाज होकर गैर कानूनी तरीके से श्मशान घाट की गाटा संख्या 173 से जेसीबी की मदद से 350 ट्राली मिट्टी में ट्रैक्टरों से उठाकर अपने प्लॉट में डलवा ली। कुछ मिट्टी ग्रामीणों को बेच दी।

एसडीएम के निर्देश पर मुकदमा दर्ज 

इस मामले में जांच की गई तो सत्यता पाई गई। जिसकी गंभीरता देखते हुए एसडीएम विनय कुमार सिंह ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। शिकायत के आधार पर वर्तमान प्रधान हंसवीर सिंह व सचिव मोनिका चौधरी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े :मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, लाभकारी योजनाएं बनाए एमडीए के अफसर

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला अस्पताल को मिली 6 नईं एम्बुलेंस,स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर

moradabad news today moradabad news in hindi moradabad news moradabad hindi samachar latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment