/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/1000426614-2025-08-15-07-10-39.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad)
शहरवासियों को आने वाले दिनों में बारिश और उमस से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त से 21 अगस्त तक मुरादाबाद में बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान 33–34 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 26–27 डिग्री के आसपास रहेगा।
बिजली गिरने और तीव्र हवाओं की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों ने 15 अगस्त के लिए नारंगी चेतावनी जारी की है। इस दौरान भारी वर्षा, बिजली गिरने और तीव्र हवाओं की संभावना जताई गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि खुले स्थानों पर खड़े न हों और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें।
20 और 21 अगस्त को सुबह के समय तेज़ बारिश के बाद दिन में धूप निकल सकती है, जिससे उमस बढ़ेगी और तापमान 35 डिग्री तक पहुँच सकता है। बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव और यातायात में दिक्कतें आने की भी संभावना है। प्रशासन ने भी लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।