/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/rhrt-2025-12-01-11-17-09.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने एक दिसंबर से प्रदेशभर में क्रमिक और शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है। आंदोलन का कारण पंचायत राज विभाग के अव्यवहारिक निर्णय, ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य करने और अन्य विभागों के कार्य जबरन कराए जाने का विरोध है।
एक से चार दिसंबर तक सभी अधिकारी हाथ पर काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य करेंगे
ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सागर और ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि आंदोलन की चार चरणों में तय रूपरेखा होगी। एक से चार दिसंबर तक सभी अधिकारी हाथ पर काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य करेंगे। पांच से नौ दिसंबर तक विकास खंडों में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक सांकेतिक धरना और इसके बाद खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा जाएगा। एक बजे के बाद कार्य काली पट्टी के साथ किए जाएंगे। दस दिसंबर से साइकिल से दफ्तर पहुंचकर शासकीय कार्य करेंगे। निजी मोबाइल और सरकारी व्हाट्सऐप समूहों का प्रयोग बंद कर दिया जाएगा। 15 दिसंबर से ग्राम पंचायतों में ई-ग्राम स्वराज से होने वाले सभी भुगतान रोक दिए जाएंगे और डोंगल एडीओ पंचायत को जमा कर दिए जाएंगे। संगठनों ने कहा कि जब तक सरकार मांगों पर सकारात्मक निर्णय या आश्वासन नहीं देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: पाकबड़ा क्षेत्र में गन्ने के खेत में आग लगी; 100 बीघा से अधिक फसल जली
यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आग की घटना: तीन कारें जलकर खाक
यह भी पढ़ें: सड़क हादसा: 4 वर्षीय मासूम की मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)