Advertisment

Moradabad: कोर्ट के आदेश पर एक नामजद समेत चार पर धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज

Moradabad: मझोला थाना पुलिस ने वाराणसी के चौबेपुर थाना के बराई निवासी दीपक कुमार और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा नया मुरादाबाद स्थित निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दीपक शर्मा की तहरीर पर कोर्ट के आदेश से लिखा गया है।

author-image
YBN Editor MBD
हीरी

मझोला थाना।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद। मझोला थाना पुलिस ने वाराणसी के चौबेपुर थाना के बराई निवासी दीपक कुमार और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी ओर जालसाजी का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा नया मुरादाबाद स्थित निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दीपक शर्मा की तहरीर पर कोर्ट के आदेश से लिखा गया है।

डॉ दीपक शर्मा के नाम, पता और आधार कार्ड जैसी जानकारी का प्रयोग किया

दर्ज रिपोर्ट में डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि वह नया मुरादाबाद स्थित उजाला सिग्नस अस्पताल में चिकित्सक के रूप में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि जालौल के कालपी के चौधरी मार्केट स्थित बाबा पोली हेल्थ सेंटर के तरुण श्रीवास्तव ने उन्हें सूचना दी कि उनके पास आपके नाम से रेडियो लाजिस्ट के लिए आवेदन मिला है। दीपक शर्मा के अनुसार उन्होंने उनसे दस्तावेज प्राप्त किए तो पता चला कि उनके नाम का दुरुपयोग करके किसी ने फर्जीदस्तावेज वहां प्रस्तुत किए हैं। आवेदन में आरोपी ने डॉ दीपक शर्मा के नाम, पता और आधार कार्ड जैसी जानकारी का प्रयोग किया था। उन दस्तावेजों में कूटरचना करके आरोपी दीपक कुमार ने अपना नाम जोड़ दिया था। इसकी शिकायत थाने में की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद परेशान होकर कोर्ट में अर्जी लगाई गई। जहां से एफआईआर के आदेश हुए। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी दीपक कुमार और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:Moradabad: शिक्षा के मंदिर में छात्रा के साथ हैवानियत,घटना को अंजाम देने वाले सभी नाबालिग

Advertisment

यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ 

यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment
Advertisment