/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/fetju-2025-12-01-18-23-11.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में आज वर्ल्ड एड्स दिवस पर 23 यूपी बटालियन एनसीसी मुरादाबाद और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक संयुक्त रूप से रैली का आयोजन किया गया है
इस रैली को मुरादाबाद के सीएमओ के हरि झंडी दिखाकर रवाना किया
जिसका उद्देश्य की एड्स के प्रति लोगों को जन जागरूकता फैलाने के लिए क्योंकि जन जागरूकता इसकी रोकथाम है मुरादाबाद में एनसीसी ने ठाना है इस रोग को दूर भगाना है इस संकल्प के साथ आज मुरादाबाद के सीएमओ के द्वारा हरी झंडी दिखा कर इस रैली को रवाना किया गया।
इस रैली में महाराजा अग्रसेन 23 यूपी बटालियन एनसीसी की सब यूनिट महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, केजीके इंटर कॉलेज मुरादाबाद, पारकर इंटर कॉलेज मुरादाबाद की एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया है। इन सब का संकल्प है कि ये सब हमारे मैसेंजर के रूप में काम कर रहे हैं जो जन-जन तक संदेश पहुंचाने के लिए कि हमें एड्स को दूर भगाना है एड्स का ज्ञान इसका सबसे बड़ा बचाव है
एनसीसी ने ठाना है एड्स को दूर भागना है
लोगों को जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान के माध्यम से इस रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए सभी कैडेट ने ठाना था कि हम एड्स दिवस पर रैली का आयोजन करेंगे उन लोगों को जान जागरूक करेंगे जिससे एक भयंकर बीमारी एड्स से बचाव हो सके तो उसके बारे में कैडेट को जानकारी दी गई हैl
एड्स के कारण क्या है एड्स के बचाव के कारण क्या क्या है उसके ऊपर ही विभिन्न कैडेट के द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर हमारे मैसेंजर के रूप में काम करेंगे उन लोगों को जागरूक करेंगे इस एड्स के प्रति जिससे एड्स मुक्त भारत बनाया जा सकेl
यह भी पढ़ें: पाकबड़ा क्षेत्र में गन्ने के खेत में आग लगी; 100 बीघा से अधिक फसल जली
यह भी पढ़ें: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आग की घटना: तीन कारें जलकर खाक
यह भी पढ़ें: सड़क हादसा: 4 वर्षीय मासूम की मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)