Advertisment

Moradabad: अवंतिका कॉलोनी में रंजिश ने लिया हिंसक रूप, पड़ोसियों ने घर में घुसकर की मारपीट

Moradabad: पीड़ित अखिलेश सिंह ने रामगंगा विहार चौकी प्रभारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके पड़ोसी केदार व उसके परिजन पहले से ही रंजिश रखते थे।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

थाना सिविल लाइंस Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की अवंतिका कॉलोनी में मंगलवार को दो पड़ोसियों के बीच पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर गाली-गलौच करते हुए जमकर मारपीट की। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर में घुस आए और गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडों से हमला किया 

पीड़ित अखिलेश सिंह ने रामगंगा विहार चौकी प्रभारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके पड़ोसी केदार व उसके परिजन पहले से ही रंजिश रखते थे। मंगलवार दोपहर को केदार, उसके परिवार के सदस्य उनके घर में घुस आए और गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में अखिलेश को कई जगह गंभीर चोटें आईं।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वही पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:कपड़ों के गोदाम में भीषण आग,चारों तरफ धुआं ही धुआं

यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ 

यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment