Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में सड़क हादसों का कहर, 'मिशन रोड सेफ्टी' साबित हुआ फ्लॉप

Moradabad: जनपद में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘मिशन रोड सेफ्टी’ पर सवाल उठने लगे हैं

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

मिशन रोड सेफ्टी Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।जनपद में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘मिशन रोड सेफ्टी’ अभियान की प्रभावशीलता पर अब सवाल उठने लगे हैं।

मार्च 2025 में शुरू किए गए मिशन रोड सेफ्टी

बीते कुछ महीनों में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रशासन द्वारा यातायात सुरक्षा के लिए मार्च 2025 में शुरू किए गए मिशन रोड सेफ्टी के अंतर्गत कई कदम उठाए गए, लेकिन इसके बावजूद हालात जस के तस हैं।

ब्लैक स्पॉट चिन्हित, लेकिन हादसे जारी 

अभियान के दौरान पुलिस ने जिले के 400 से अधिक दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित कर सुधार के निर्देश दिए थे। अतिक्रमण हटाने से लेकर ई-रिक्शा और ऑटो की जांच तक की गई। 653 वाहनों का सत्यापन किया गया और 126 स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया। इसके अलावा, आम जनता को जागरूक करने के लिए स्कूलों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार सामग्री बांटी गई।

नहीं थम रहीं दुर्घटनाएं

हाल के महीनों में हुए हादसों ने अभियान की पोल खोल दी है। फरवरी में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन छात्र और दो छोटे बच्चे शामिल थे। अप्रैल में एक और हादसे में दो व्यक्तियों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब सड़कें, तेज रफ्तार और लचर ट्रैफिक व्यवस्था इसके लिए जिम्मेदार हैं।

प्रशासन के दावे हुए फेल

Advertisment

पुलिस और प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर दावे तो कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अभियान की समीक्षा करने और जिम्मेदार अफसरों की जवाबदेही तय करने की मांग की है।

क्या कहते हैं अधिकारी

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि “हम पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं। रोड सेफ्टी को लेकर ब्लैक स्पॉट्स की मॉनिटरिंग हो रही है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कुछ हादसे मानवीय लापरवाही के कारण भी हो रहे हैं।”

यह भी पढ़ें:Moradabad: शिक्षा के मंदिर में छात्रा के साथ हैवानियत,घटना को अंजाम देने वाले सभी नाबालिग

यह भी पढ़ें:युवक को दोस्त ने पिलाई शराब, कर दिया गहनों पर हाथ साफ

Advertisment

यह भी पढ़ें: देहज़ उत्पीड़न में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment