/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/1000450402-2025-08-13-06-57-01.jpg)
Photograph: (Moradabad)
बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण कराने के मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर 1.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एसडीएम संभल की अदालत ने इस मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद बुधवार को आदेश जारी किया।
आवास का निर्माण संभल हिंसा के बाद से ही सुर्खियों में था
जानकारी के मुताबिक, सांसद के आवास का निर्माण संभल हिंसा के बाद से ही सुर्खियों में था। आरोप है कि निर्माण कार्य के लिए नगर पालिका से स्वीकृत नक्शा नहीं लिया गया था। मामले की शिकायत पर नगर पालिका ने जांच की और रिपोर्ट एसडीएम अदालत में पेश की।
अदालत ने पाया कि निर्माण कार्य नियमानुसार नहीं है और यह नगरपालिका अधिनियम का उल्लंघन है। इसके चलते सांसद को 1.35 लाख रुपये का जुर्माना अदा करने का आदेश दिया गया। जुर्माना समय पर जमा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा में है, क्योंकि सांसद का यह निर्माण कार्य राजनीतिक और सामाजिक दोनों दृष्टियों से संवेदनशील माना जा रहा है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)