/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/image-2025-08-06-09-18-34.jpg)
School close Photograph: (Moradabad)
मुरादाबादवाईवीएनसंवाददाता जिले में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की ओर से 6 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने जिले के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
जलभराव और खराब मौसम को देखते हुए फैसला
जारी आदेश के अनुसार, यह छुट्टी नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थानों पर लागू रहेगी। मौसम विभाग ने चेताया है कि बुधवार को मुरादाबाद में तेज़ बारिश के साथ आंधी और जलभराव की स्थिति बन सकती है। इसे देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। डीएम के आदेश का पालन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी स्कूलों को सूचित कर अवगत करा दिया है कि 6 अगस्त (बुधवार) को स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से उन्हें घर से बाहर न भेजें।गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से मुरादाबाद में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में प्रशासन किसी भी संभावित हादसे से बचाव के लिए पहले से ही एहतियाती कदम उठा रहा है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)