/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/raTXEAkSrJcHur2f0Pt9.jpg)
बिलारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर दबंग कहर बनकर टूट रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दबंग इससे पहले भी दो बार पीड़ित के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके हैं।फिलहाल पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर दबंग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:Moradabad:तमंचे के बल पर मिनी बैंक संचालक से लूट की वारदात,जांच में जुटी पुलिस।
अवरार पुत्र इकबाल रूस्तमनगर सहसपुर थाना बिलारी का रहने वाला है। पीड़ित ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह आज अपनी परचून की दुकान पर बैठा था जो घर में ही है। तभी कुछ लोग आये और आते ही गन्दी गन्दी गालियां देना शुरू कर दिया,जब गालियां देने का विरोध किया तो लोहे की रोड व लोहे की चैन से मारने लगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/ERfk75xfNuq3ze7jldA5.jpeg)
जिससे पीड़ित के सिर में गहरी चोट आयी है और शरीर पर भी चैन के मारने की निशान है। चीखपुकार सुन जब पीड़ित का भाई शमशाद बचाने आये तो दबंगों ने उसे भी नहीं बख्शा और बुरी तरह से मारा पीटा। पीड़ित को इन लोगो द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई। साथ ही पीड़ित ने यह भी बताया कि ये लोग दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं। इससे पहले दो बार घर में घुसकर मारपीट कर चुके है।
यह भी पढ़ें:Moradabad:दलित किशोरी का अपहरण,जबरन खिलाया गौमांस,फिर चार युवकों ने की दरिंदगी
प्रभारी निरीक्षक बिलारी ने बताया कि मारपीट की एक तहरीर सहसपुर निवासी अबरार की तरफ से प्राप्त हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है। मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई कराई जा रही है।