/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/gd14RpZ39xWHBneaxpBm.jpg)
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
कटघर थाना क्षेत्र की रामपुर दौराहा चौकी पर तैनात दो सिपाहियों को एक ट्रक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था,घायल सिपाहियों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें राजकुमार पुत्र बालकराम निवासी ग्राम दसरूआ थाना फरीदपुर, जनपद बरेली की मौत हो गई,जबकि एक अन्य सिपाही मनोज का एक निजी आसपास में इलाज चल रहा है, गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ सिपाही राजकुमार को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई।
यह भी पढ़ें:Moradabad: अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका व कनाडा को भा गया मुरादाबाद का उत्पाद
सिपाही राजकुमार 15 जनवरी 2011 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ दिवंगत हेड कांस्टेबल राजकुमार को सैल्यूट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी,पुलिस अधीक्षक नगर मुरादाबाद,सहायक पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद, क्षेत्राधिकारी कटघर व अन्य कर्मचारीगण द्वारा 02 मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद द्वारा दिवंगत के परिजनों को सांत्वाना दी गयी और दिवंगत के पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद भिजवाया गया।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने के गेस्ट हाउस में युवती से रेप