/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/1000453782-2025-08-16-09-11-55.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मझोला थाना क्षेत्र के हर्बल पार्क के पास बह रही गांगन नदी में रविवार को एक किशोर नहाते समय डूब गया। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय गोताखोरों ने नदी में तलाश की, लेकिन देर रात तक किशोर का कुछ पता नहीं चल सका।
तेज बहाव में बह गया 16 वर्षीय शौर्य
जानकारी के मुताबिक शौर्य उर्फ राजू (16) अपने दोस्तों के साथ हर्बल पार्क घूमने गया था। घूमने के बाद सभी दोस्तों ने पार्क के पीछे तटबंध की ओर बह रही गांगन नदी में नहाने का फैसला किया। इसी दौरान गहराई में जाने पर शौर्य डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू कराई। नदी में बाढ़ के कारण जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, जिससे खोज अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।
परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि गोताखोरों की मदद से जल्द ही तलाश पूरी की जाएगी।