Advertisment

Moradabad: मंडी समिति में मिला युवक का शव,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

Moradabad: मझोला थाना क्षेत्र स्थित मंडी समिति में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। राहगीरों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

मझोला थाना Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मझोला थाना क्षेत्र स्थित मंडी समिति में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। राहगीरों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


घटना मझोला थाना क्षेत्र के मंडी समिति की है,जहां पर पुष्पेंद्र सिंह (26) का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और घटना के कारणों की जांच में जुट गई। 

घटना स्थल से मिली जानकारी 

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार पुष्पेंद्र सिंह पुत्र परवेश सिंह मझोला चौराहा गली नंबर एक का रहने वाला था। मृतक के माता पिता चंडीगढ़ में रहते हैं जबकि पुष्पेंद्र नशे का आदि होने के चलते अपने परिवार से दूर मुरादाबाद रहता था। उसे आए दिन नशे की हालत में मंडी समिति के आसपास नशे की हालत में देखा जाता था।

वहीं घटना पर चौकी प्रभारी मंडी समिति देवेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक का शव मंडी समिति में पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच में पता चला कि युवक का नाम पुष्पेंद्र है और वो मझोला का ही रहने वाला है। युवक नशे का आदि था। प्रथम दृष्टि से मामला एक्सीडेंट का लग रहा है। देर रात किसी वाहन ने इसको टक्कर मार दी होगी,इसी के चलते इसकी मौत होना प्रतीत हो रहा है।  घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी के हिसाब से कारवाई कराई जाएगी 

यह भी पढ़ें:Moradabad:बहन के प्रेमी ने घर में घुसकर पीटा,भाई ने फांसी लगाकर दी जान

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर

Advertisment
Advertisment