/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/e0CiYk3fxDRoXyHisnCp.jpg)
जाम लगाने के बाद परिजनों को समझाती पुलिस
मुरादाबाद: रतनपुर कलां में हुई मजदूर की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने मझोला थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली मुरादाबाद हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया, जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/zhHwwonGi4lLk2G8frzZ.jpg)
यह भी पढ़ें:Moradabad:तमंचे के बल पर मिनी बैंक संचालक से लूट की वारदात,जांच में जुटी पुलिस।
मृतक की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक टिंकू मंगूपूरा थाना मझोला का रहने वाला था। और रतनपुर कलां स्थित एक ईंट भट्टे पर मेहनत मजदूरी करता था। मृतक की पत्नी का आरोप है कि सोमवार को उसका पति ईंट भट्टे पर पैसे लेने गया था जहां पर वह खुद भी ईंट पाथने का कार्य कर रही थी तभी राजकुमार और मोनू उसके पास आए और बोले कि टिंकू की तबियत बहुत खराब है। ईंट भट्टे के मालिक व उनके 4 साथी टिंकू को घर ले गए हैं। जिसके बाद राजकुमार व एक अन्य व्यक्ति उसके पति को बाइक पर बैठाकर घर ले आए तो उसके पति की मौत हो चुकी थी।आरोप है कि दोनो लोग टिंकू को मृत अवस्था में घर फेंककर भाग गए। मृतक की पत्नी का आरोप है कि ईंट भट्टे के मालिक चांद व उसके साथियों ने पैसे के लेन देन को लेकर हत्या की है।जिसको लेकर परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया है।
यह भी पढ़ें:Moradabad:दलित किशोरी का अपहरण,जबरन खिलाया गौमांस,फिर चार युवकों ने की दरिंदगी