/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/AUzxH2CEd0px18JRupws.jpg)
राशन वाले गेहूं में रेत दिखाता पीड़ित।
मुरादाबाद के कुंदरकी ब्लॉक के बरेठा गांव में राशन की दुकान पर गेहूं में रेत मिलाने का मामला सामने आया है। राशन डीलर द्वारा गरीबों को सरकार से दिए जाने वाले मुफ्त राशन में रेत मिलाया जा रहा था। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गेहूं में रेत मिलाते हुए लोगों ने बनाया वीडियो
उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को मुफ्त राशन बांट रही है जिससे कोई भी गरीब परिवार भूखा ना सो पाए। मगर सरकार द्वारा आवंटित दुकानों के डीलर सरकार की आंखों में धूल झोंकते हुए नजर आ रहे हैं। मामला कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव बरेठा से जुड़ा है जहां की राशन डीलर मुनाफेरीन पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि राशन डीलर ने सरकार द्वारा मुफ्त दिए जा रहे राशन में रेत मिलाया जा रहा है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गेहूं में रेत मिलाया गया है।
यह भी पढ़ें:Bhartiya Valmiki Dharma Samaj ने घर वापसी पर किया हवन पूजन, पिता ने बच्चों का करा दिया था खतना
गेहूं धाेने के बाद भी नहीं निकलती रेत
राशन लेने गए लाभार्थियों ने जब इस मामले में राशन डीलर से बात की तो उसका कहना था कि इस बार सरकार से गेहूं ऐसा ही आया है लेना हो तो लो, नहीं तो जाओ भाड़ में। वहां मौजूद लाभार्थियों ने बताया कि गेहूं में बहुत अधिक रेत मिलाया गया है जिससे गेहूं पानी से धोने के बाद भी खाने लायक नहीं बचता है। लाभार्थियों ने गेहूं उठाकर दिखाते हुए कहा कि इसमें बड़ी मात्रा में रेत निकल रहा है। खाद्यान्न सही नहीं है। आरोप है कि राशन डीलर द्वारा गेहूं में रेत मिलाया जा रहा है, इसको धोने के बाद भी रेत बाकी रहता है और गेहूं पिसवाने पर आटे में भी रेत आ जाती है, जिससे रोटी खाने लायक नहीं रह पाती। गेहूं मिलने के बाद भी गरीब परिवारों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। लाभार्थियों ने जिला प्रशासन से मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने और साफ राशन दिलाये जाने की मांग की है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/3IezVS21DqIFhRHFa8n7.jpg)
यह भी पढ़ें:Moradabad: हिंदू परिवार बना मुस्लिम, बच्चों का कराया खतना, समाज के लोग डीआईजी से मिले
एसडीएम ने सप्लाई इंस्पेक्टर को जांच के लिए भेजा
वहीं मामले पर जानकारी देते हुए एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सीयूजी नंबर पर राशन के गेहूं में रेत मिलाने की शिकायत की गई थी जिसका वीडियो भी भेजा गया था। जिसमें देखा जा सकता है कि गेहूं में मिट्टी और कंकड़ जैसे कुछ पदार्थ हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सप्लाई इंस्पेक्टर को मौके पर जाकर निरीक्षण करने साथ ही गंभीरता से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।