/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/1LBlZYXws99Vm354kmQI.jpg)
हादसे में घायल छात्रा।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता ।
दोनों बहनें जा रही थीं स्कूल
मुरादाबाद स्कूटी से स्कूल जा रही दो सगी बहनों को ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने रौंद दिया। इनमे से स्कूटी सवार एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई,जिसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद भीड़ ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के बाद जमकर पीटा,बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया है। यह हादसा मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाईवे पर बिलारी में सतारन मोड़ के पास हुआ।
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा: 67 उपद्रवी पुलिस को चकमा देने में सफल,तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक स्कूटी पर अनामिका और उसकी बहन काजल सवार थीं। दोनों सगी बहनें थीं। हादसे के समय दोनों स्कूटी से एचएस बाल विद्या मंदिर स्कूल जा रही थीं। दोनों छात्राएं बिलारी के गांव सतारन की रहने वाली है। हादसे में छोटी बहन अनामिका की मौत हो गई। जबकि उसकी बड़ी बहन काजल अस्पताल में भर्ती है। छोटी बहन
की मौत के बाद से घायल बड़ी बहन गमगीन है। वहीं परिजनों का रो'रो करके बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: 1978 के संभल दंगा पीड़ित परिवारों ने जांच आयोग से लगाई न्याय की गुहार