/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/1000450494-2025-08-13-09-24-05.jpg)
Photograph: गागन पुल पर जाम (Moradabad)
मंगलवार को शहर के प्रमुख यातायात मार्ग गागन पुल पर वाहनों की रफ्तार लगभग ठप हो गई। पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे शहर में आमजन का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। पुराने गागन पुल की हालत इतनी खराब हो गई है कि उसे बंद कर दिया गया है, जिससे सभी भारी वाहनों को नए पुल से ही गुजरना पड़ रहा है।
पूरे दिन जाम की दिक्कत बनी रही
नए पुल पर सीमेंट के डिवाइडर लगाए जाने के कारण पुल की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है और ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके चलते पुल पर भारी दबाव बन गया है और पूरे दिन जाम की समस्या बनी रही। पुल के दोनों ओर चारों तरफ वाहनों की कतारें देखी गईं, जिनमें दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहन शामिल थे। खासकर सुबह से शाम तक जाम के कारण लोगों को ऑफिस, स्कूल और अन्य जरूरी जगहों पर पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के दोनों ओर डिवाइडर लगने से न तो गाड़ियों का दोतरफा आवागमन सुगम है और न ही पुराने पुल की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। इससे लोगों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यातायात पुलिस के अधिकारी भी इस समस्या से अवगत हैं और जाम कम करने के लिए कई बार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुराने पुल के बंद होने और नए पुल की सीमित चौड़ाई के कारण समस्या जटिल बनी हुई है।
पब्लिक वर्क्स विभाग ने पुराने पुल के पुनर्निर्माण का कार्य जल्द शुरू करने की बात कही है। इसके साथ ही नए पुल को चौड़ा करने के लिए भी योजना बनाई जा रही है, ताकि आने वाले दिनों में इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके। अभी तक प्रशासन की ओर से कोई अल्टीमेट योजना लागू नहीं हो पाई है, जिससे आम जनता भारी असुविधा झेल रही है। लोग प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या को प्राथमिकता देने की मांग कर रहे हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)